नेपाल से भागे चार कैदी सोनौली बॉर्डर पर गिरफ्तार , जांच में जुटी एसएसबी
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी, पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- नेपाल में GenZ आंदोलन के कारण लगातार तनाव और हिंसा का माहौल बना हुआ है। इसी बीच नेपाल की विभिन्न जेलों से कई कैदियों के भागने की खबर ने दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी थी। भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर थीं। आज सुबह नेपाल से भागे चार कैदियों को इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित सोनौली में पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद चारों कैदियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उनके नेपाल से फरारी की पूरी कहानी और भारत में घुसपैठ के इरादे की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नेपाल में हालात बिगड़ने के बाद जेलों की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है, जिसका फायदा उठाकर दर्जनों कैदी भागने में सफल हुए। भारतीय सीमा में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सोनौली समेत सभी बॉर्डर प्वाइंट्स पर चेकिंग और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी कीमत पर नेपाल से फरार अपराधियों को भारतीय सीमा में पनाह नहीं दी जाएगी और पकड़े जाने पर उन्हें विधिक प्रक्रिया के तहत नेपाल पुलिस को सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल